राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली। समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने की पीडीए पंचायत के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एवं बहेड़ी विधायक अताउर रहमान रहे। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।
पंचायत में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद काले का जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे। इसी दौरान महिपाल कश्यप, मीरगंज ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि “आज समाजवादी पार्टी से हर विधानसभा क्षेत्र से कश्यप समाज जुड़ रहा है और पूरी ताक़त के साथ पार्टी के साथ खड़ा है।”
मुख्य अतिथि विधायक अताउर रहमान ने कहा कि “अब समाजवादी पार्टी केवल मुसलमानों और यादवों की पार्टी नहीं रही, बल्कि यह पूरी तरह से पीडीए की पार्टी है। हमारे नेता अखिलेश यादव पीडीए के जननायक हैं और पीडीए के लोगो को पूरा सम्मान दे रहे हैं।अब किसी एकलव्य को अपना अंगूठा देना नहीं पड़ेगा बल्कि अपना निशाना साधे आईएस,पीसीएस अधिकार बने”
पीडीए पंचायत में ये लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव,मनोहर पटेल, सैयद हैदर अली,प्रमोद बिष्ट अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता द्रोण कश्यप,डॉ अनीस बेग,संजीव सक्सेना सूरज यादव महिला सभा की जिला अध्यक्ष स्मिता यादव,कमलेश रत्नाकर, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष असलम खान पार्षद गौरव सक्सेना पार्षद,आरिफ कुरैशी, शकील कुरेशी,जितेंद्र मुंडे,राम सेवक प्रजापति,अनुज बाल्मीकि एड,संजीव कश्यप,हरि सिंह बाल्मीकि, सुनील भारत बाल्मिकी मंगू सिंह बाल्मीकि राजकुमार आनंद दिनेश कुमार सत्संगी इंजीनियर अतिकय वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।