
भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज़ों, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने महज़ पांच दिनों के भीतर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
इस ख़बर ने क्रिकेट फ़ैंस को चौंका दिया है.
क़रीब एक महीने बाद भारत इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ शुरू करने जा रहा है, और पहले ही मैच में हेडिंग्ले में इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की ग़ैर-मौजूदगी टीम के लिए चिंता की बात मानी जा रही है.
ड्रेसिंग रूम में रोहित और विराट की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को उनके अनुभव और समझ का बड़ा सहारा मिलता था.
इंग्लैंड में कैसे खेलना है, इस पर रोहित शर्मा की व्यावहारिक और आसान सलाह, और मैदान पर विराट का जोश और उनके खेलने का अंदाज़ टीम के बाक़ी खिलाड़ियों को काफ़ी कुछ सिखा सकता था.