
फरीदपुर! नगर के मोहल्ले में नहाते समय पानी के विद्युत मोटर के करंट से युवक की दर्दनाक मौत हो गई जो पेसे से ड्राइवर था परिजन उसे अस्पताल लेकर तोड़े लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू हो चुके थे उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों के हवाले कर दिया गया इसके बाद परिजनों ने देर शाम गमगीन माहौल में नगर के शमशान भूमि मैं अंतिम संस्कार कर दिया!
नगर से 2 किलोमीटर दूर नवादा वन निवासी रामअवतार मिश्रा हाल निवासी मोहल्ला बक्सरिया का बेटा मनोज मिश्रा 35 वर्षीय सुबह अपने घर में लगे हुए पानी के मोटर से नहा रहा था इसी दौरान मोटर से पानी में करंट उतर गया और वह छटपटाने लगा उसे छटपटाते देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए तब तक लाइट चली गई परिजन उसे एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल की ओर दौड़े लेकिन तब तक प्राण पखेरू हो चुके थे डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया जो अपने पिताजी के साथ खेती-बाड़ी में बराबर का काम करने के अलावा ड्राइवर था जिसके छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं जिसमें तीन बेटा और एक बेटी है युवक की मौत से पत्नी के सर से उठा पति का साया मासूम बच्चे हुए यतीम सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सब का पंचनामा पर पोस्टमार्टम भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों के हवाले कर दिया गया देर शाम मृतक के सब का परिजनों ने गमगीन माहौल में मोहल्ले के शमशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया!