नेशनल न्यूज़ डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के मामले में मोहिउद्दीननगर की आरओ सृष्टि सागर ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर एक आवेदन प्राप्त हुआ था। इसमें आवेदक का नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप था। जांच के दौरान हल्का कर्मचारी ने उक्त आवेदन को फर्जी पाया। बाद में उसे अस्वीकृत कर दिया गया।उन्होंने बताया कि संलग्न दस्तावेजों से ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात लोगों ने गहन पुनरीक्षण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया है। उन्होंने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त बदमाश का पता लगाया जा रहा है।डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसमें आवेदक का नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप लिखा था। जबकि, पता ग्राम हसनपुर व पोस्ट बाकरपुर थाना मोहिउद्दीननगर लिखा है। बताया गया कि यह आवेदन जानबूझकर किया गया है। ताकि, एक बार फिर मजाक बनाया जा सके।
29 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, जिसका आवेदन संख्या BRCCO/2025/17989735 था। इसमें ग्राम हसनपुर, वार्ड संख्या 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना-मोहिउद्दीननगर, प्रखंड मोहिउद्दीननगर, जिला-समस्तीपुर अंकित पाया गया।जांच के दौरान पाया गया कि निवास प्रमाण पत्र आवेदन में फोटो, आधार नंबर, बार कोड व पता के साथ छेड़छाड़ की गई है। जांच के बाद 4 अगस्त को राजस्व कर्मचारी ने आवेदन को अस्वीकृत कर दिया।पुलिस से शिकायतमामले में सीओ ने साइबर थाने में शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि किसी के द्वारा जानबूझकर ऐसा प्रयास किया गया है। आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों से भी छेड़छाड़ की गई है। यह आईटी एक्ट का उल्लंघन है। स्थानीय साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।