फरीदपुर! पांडवों द्वारा स्थापित मंदिर के समीप दूसरे मंदिर के पास गांव तस्करों ने गोवंश काटकर अवशेष कट्टा में भरकर फेंक दिए सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ निकले तो अवशेष कुत्ता नोच रहे थे गोवंश के अवशेष देखकर हिंदू संगठनों का खून खौल उठा गौ रक्षा दल के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भी मौके पर पहुंच गया जमकर हंगामा हुआ हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल भरवाने के बाद अवशेष जमीन में दफन करवा दिए गौ रक्षा दल के जिलामंत्री ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने मामला मेडिकल जांच के बाद दर्ज करने हेतु हिंदू संगठनों को आश्वासन दिया है !
मामला नगर से 5 किलोमीटर दूर राजमार्ग के पचौमी गांव में पांडवों द्वारा स्थापित पंचेश्वर नाथ मंदिर के समीप दुर्गा मंदिर के पास गौ तस्करों ने गोवंश काटकर अवशेष कट्टा में भरकर फेंक दिए थे सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ मंदिर से होकर निकले तो देखा अवशेष कुत्ता नोच कर खा रहे थे जिन्हें देखकर हिंदू समुदाय के लोगों का खून खौल उठा ग्रामीणों ने सूचना गौ रक्षक दल के जिला मंत्री आलोक शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष विकास ठाकुर के अलावा विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री ब्रज प्रांत मानवेंद्र प्रताप सिंह राणा, नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर के अलावा बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दे दी पल भर में हिंदू संगठनों का कुनबा मौके पर इकट्ठा हो गया और हंगामा करने लगा जमकर हंगामा हुआ सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम भारी फोर्स के साथ दुर्गा मंदिर पर पहुंचे और मौके की नजाकत को समझा हिंदू संगठनों का आक्रोश देखने लायक था क्योंकि इससे पहले भी इसी गांव का एक गो तस्कर गोवंश के अवशेष के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था फिर भी तस्करी पर लगाम नहीं लगी पुलिस ने हिंदू संगठनों को समझाकर मामला शांत कराया पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल जांच को भिजवाया जिला मंत्री आलोक शर्मा की तहरीर पर जांच के बाद अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है वही हिंदू संगठनों का कहना है अगर कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा!
इस दौरान अमन पांडे, लखन वर्मा, सवन कुमार, मोनू राठौर के अलावा है तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे!