राष्ट्र जगत संवाददाता
पनवड़िया में जहा कभी पत्थर बरसते थे वहाँ अब फूलों की बारिश होती है
बरेली। अमन कमेटी के मुस्लिम भाईयों ने दधिकांधों की शोभायात्रा का स्वागत पनवड़िया जगत पुर मे किया और हिंदू मुस्लिम एकता का पैग़ाम दिया।
मुस्लिम भाईयों ने पुष्प वर्षा की, मिठाई खिलाई और पानी की बोतलों को बांटी जोगी नवादा और पनवड़िया में जहा कभी पत्थर बरसते थे वहाँ अब फूलों की बारिश होती है
लेकिन इन सब बातों का श्रेय सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर बारादारी धनंज्य पाण्डे और उनकी पूरी पोलिस टीम को जाता हैं।
एस एस पी अनुराग आर्य ने बरेली शहर की गंगा जमुनी तहज़ीब को दोबारा मौका दिया है पूरा बरेली शहर अमन चैन की सांस लेने मे खुशी मेहसूस कर रहा है डा कदीर अहमद ने डीएम और एसएसपी को मुबारक बाद दी।
इस क मे सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर बारादरी को सम्मानित किया गया है डा कदीर अहमद, अच्छन अंसारी एडवोकेट, नईम खान, डा अंसारी, पाकीज़ा, खुशनुमा, मो नबी, हाजी हसीन पप्पू, मो अनस मोनू खान, अफ़सर खान, ने पुष्प वर्षा की, अमन कमेटी के प्रदेश महा सचिव मनोज भारती, संजीव शर्मा ज़िला अध्यक्ष, राम निवास शर्मा, दिनेश बाजपेयी का विशेष योगदान रहा।