Rashtra Jagat Breaking
21 Aug 2025, Thu

12वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, आंगनवाड़ी के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

12वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, आंगनवाड़ी के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

नेशनल न्यूज़ डेस्क : गुजरात की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी में बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. इस बार करीब 9,900 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इनमें आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी वर्कर और आंगनबाड़ी तेडागर (सहायक) के पद शामिल हैं.आंगनबाड़ी देशभर में बच्चों और महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा को मजबूत करने के लिए काम करती हैं. यह भर्ती न सिर्फ रोजगार का अवसर है बल्कि अपने समाज के लिए योगदान देने का एक सुनहरा मौका भी है. इस भर्ती में आवेदन केवल महिलाएं ही कर सकती हैं और खास बात यह है कि उम्मीदवार उसी वार्ड या इलाके की निवासी होनी चाहिए, जहां के आंगनबाड़ी केंद्र में पद खाली हैं. इसके लिए वार्ड का कब्जा प्रमाण पत्र जरूरी होगा.जरूरी योग्यता और उम्र सीमाआंगनबाड़ी वर्कर और मिनी वर्कर के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है, जबकि आंगनबाड़ी तेडागर के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. वर्कर और मिनी वर्कर के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तय की गई है. वहीं, तेडागर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष है.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से शैक्षणिक योग्यता और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिला स्तर पर बनाई गई चयन समितियां मेरिट लिस्ट तैयार करेंगी और अंतिम चयन सूची जारी करेंगी.

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्देश ध्यान से पढ़ें. फिर अपने जिले और वार्ड का चयन करें और जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनें. इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और निवासी प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करें.

आवेदन की अंतिम डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आखिरी समय का इंतजार न करें और समय पर आवेदन कर दें. आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेब्सित की मदद ले सकते हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *