सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज गांव में धर्म परिवर्तन के मामले में नया मोड, ग्रामीणों ने की खुली बैठक

पीलीभीत /पूरनपुर /नेपाल सीमा के नजदीकी गांव में धर्म परिवर्तन के मामले में नया मोड़ आया है। तहसील पूरनपुर क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में ग्रामीणों की खुली बैठक हुई। खुली बैठक में ग्रामीणों ने इस मामले को सिरे से नकारा है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीनी विवाद को धर्म परिवर्तन का नाम देकर गांव को बदनाम किया जा रहा है। झूठे मुकदमे दर्ज कराकर लोगों को जेल भिजवाया जा रहा है। खुली बैठक में उक्त षड्यंत्र में शामिल लोगों की जांच कराकर कार्रवाई के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र भी भेजा गया है। विगत कई माह से नेपाल सीमा के गांव बमनपुरी भागीरथ, बेल्हा, सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में धर्म परिवर्तन का मामला चल रहा है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top