पत्रकार सुरक्षा सप्ताह मनाएगा ऐप्जा, संघर्षशील पत्रकारों का होगा सम्मान

पत्रकारों के संघर्ष में, सकरी भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को, मिलेगी वरीयता

संवाददाता राजकुमार श्रीवास्तव पीलीभीत

पीलीभीत
पत्रकारिता दिवस (30 मई) के अवसर पर ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक विशेष पहल करते हुए पत्रकार सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। यह सप्ताह 30 मई शुक्रवार से शुरू होकर एक हफ्ते तक चलेगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों और तहसील मुख्यालयों पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।
ऐप्जा के चेयरमैन रविन्द्र मिश्रा स्वयं विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर संघर्षशील पत्रकारों को सम्मानित करेंगे। यह जानकारी संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी। सारथी ने बताया कि इस आयोजन में उन घटनाओं को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी जहां पत्रकारों के हित और सुरक्षा को लेकर संगठन ने महत्वपूर्ण संघर्ष किए। जैसे जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में पत्रकार सबलू खां की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाना घेराव, लखीमपुर खीरी के बिजुआ में पत्रकार दीपक पंडित को जेल भेजे जाने पर एसपी आवास का घेराव, और सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर धरना व लालबाग चौराहा जाम करने जैसी कार्रवाइया शामिल हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र मिश्रा पत्रकारों की सुरक्षा, कुशलता और विकास को लेकर लगातार सक्रिय रहते हैं। उनका मानना है कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना समाज और प्रशासन की जिम्मेदारी है।
ऐप्जा के इस प्रयास को पत्रकार समुदाय में सराहना मिल रही है और यह आयोजन पत्रकारों की आवाज को और बुलंद करेगा।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top