राष्ट्र जगत संवाददाता। बरेली। थाना कैन्ट की पुलिस ने संयुक्त टीम द्वारा रात्रि गश्त व चैकिग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर संकित चौहान की हत्या के आरोपी जावेद पुत्र जाहिद अली निवासी चनहेटा थाना कैण्ट , अमन उर्फ रितिक पुत्र स्वर्गीय रामौतार उर्फ रामअवतार जाटव निवासी कैशरपुर थाना भुता हाल पता डिफेन्स कालोनी नकटिया थाना कैण्ट ,आशीष उर्फ सोमू पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह निवासी मुडिया अहमद नगर थाना इज्जतनगर , अन्शू पुत्र कृष्ण पाल निवासी सरकढा थाना फरिदपुर को कटपुला पुल के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियुक्त अमन के कब्जे से हत्या व पुलिस मुठभेड़ में प्रयुक्त अवैध तमचा 315 बोर मय नाल में फंसा खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस, तथा घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाईकिल एक स्पेलेन्डर दूसरी यामाहा बरामद हुई तथा मुठभेड में घायल अभियुक्त जावेद पुत्र जाहिद अली उपरोक्त के कब्जे से पुलिस पर की गयी फायरिंग में प्रयुक्त एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय नाल में फंसा खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस मौके से बरामद हुआ। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बताया मृतक संकित चौहान की हत्या होने से पहले अभियुक्तगण जावेद , अमन उर्फ रितिक,आशीष उर्फ सोमू पहले चनहेटा में दुकान से लेकर शराब पी गयी उसके बाद शराब पीकर तीनो अपने दोस्त संकित चौहान से मिलने उसके पराग डेयरी की दुकान पर पहुंचे जहा पर अंशु पुत्र कृष्ण पाल पहले से ही संकित चौहान के साथ मौजूद था। मृतक संकित तथा अभियुक्त अमन दोनों ही जिद्दी प्रवृति के व्यक्ति थे। बातचीत के दौरान दुकान पर ही मृतक तथा चारो अभियुक्तों में बहसबाजी हुई तथा चारो अभियुक्तों द्वारा दुकान पर ही अपना मन बना लिया गया कि इसे संकित दिखाते है कि कौन बड़ा गुण्डा है। चारो अभियुक्तों ने षडयन्त्र रचकर संकित चौहान को विश्वास में लेकर शराब पीने के बहाने से साथ ले गये जहां आरटीओ बरेली के पास खोखे से सभी के द्वारा सिगरेट व अन्य सामान खरीदा गया तथा अभियुक्त अमन, संकित से यह कहकर कि मैं अभी आता हूं, दावत का सामान ले आऊ। यह कहकर पास में ही डिफैंस कालोनी में अपने घर पर रखे तमंचे को छिपाकर ले आया तथा बाद में चारो अभियुक्तो द्वारा संकित चौहान को ग्राम पंचायत कार्यालय मोहनपुर से आगे जोर तलैया को जाने वाले एकान्त मार्ग पर ले जाकर अन्शु, आशीष व जावेद द्वारा संकित चौहान को पकड लिया तभी अमन ने अपने नाजायज तमचे से जान से मारने की नियत से सकित चौहान के सीने में गोली मार दी तथा गोली मारकर अमन मय घटना में प्रयुक्त आला कत्ल तमंचा को साथ लेकर, जावेद के साथ मोटर साइकिल यामाहा से मारिया फैक्ट्री को जाने वाले कच्चे रास्ते तथा अभियुक्त अन्शु व आशीष स्पलेण्डर मोटर साइकिल से मोहनपुर तिराहा के रास्ते से होते हुए भाग गये। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार , एसओजी प्रभारी टीम प्रथम, निअ शेलेन्द्र कुमार , उनि मोहित चौधरी , उनि रोहित तोमर,उप निरीक्षक हरिमुख सिंह, कांस्टेबल अरूण कुमार ,राजकुमार , कृष्ण कुमार ,राजीव कुमार ,
रियाज मौजूद थे।