लूट छिनैती करने वाले 4 शातिर लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार,

राष्ट्र जगत संवाददाता।

बरेली। थाना किला पुलिस ने छिनैती लूट की घटना करने वाले 4 शातिर बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए , कब्जे से छिनैती का माल, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल व तमंचे, कारतूस बरामदा हुए हैं।
दिनांक 30 मई को वादिनी शालू वर्मा पत्नी अनूप गुप्ता निवासी मोहल्ला मुशीनगर विहारमान नगला थाना इज्जतनगर के किशन कुमार ज्वैलरी के दुकान से वापस अपने घर जाने के लिये कार में बैठते समय दो अभियुक्तों द्वारा पीछे से आकर झपटा मारकर उनके कंधे पर टंगा बैन जिसमें लगभग एक लाख रुपये, एक मोबाइल ओप्पो ए77, क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान सहित लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना में मुकदमा बी एन एस धारा में पंजीकृत किया गया था।
छिनैती की इस घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक किला मय पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। विवेचना के दौरान रहीमुद्दीन पुत्र चन्दरूद्दीन निवासी परताखेडा थाना सीबीगंज , सोहिल पुत्र लईकुद्दीन निवासी तिलियापुर थाना सीबीगंज , गौ० बिलाल पुत्र सुबाबुद्दीन निवासी ग्राम तिलियापुर थाना सीबीगज , आसिफ पुत्र इशाक निवासी परसाखेडा थाना सीबीगंज के नाम प्रकाश में आए । बीती रात्रि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि छिनैती की घटना कारित करने वाले दोनो अभियुक्त अपने दो अन्य साथियो के साथ बाकरगंज से दौली रघुवर दयाल रोड पर बरम बाबा के स्थान पर किसी अन्य घटना को अन्जाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो पुलिस पार्टी से घिरा देखकर बदमाश आसिफ द्वारा अपने साथियों के ललकारने पर पुलिस पार्टी को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से तीन फायर किये गये। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त आसिफ बाये पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। हेड कांस्टेबल अनूप दाहिने बाजू में गोली लगने के घायल हुये है। अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमचे 315 बोर, 3 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर व छिनैती में गये लूटे हुए आधार कार्ड, एक बैंक पीएनबी, एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी, एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड व कुल 50,000/- रूपये नगद ता घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल प्लेटिना , स्पलेण्डर बरामद हुई । घायल अभियुक्त आसिफ व हेड कांस्टेबल अनूप को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम में राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक , उनि जुगमेन्द्र बालियान , उनि वकार अहमद , उनि लाखन सिंह ,
हेका अनूप सिंह, हेड कांस्टेबल सरताज अली , दीपपाल सिंह , कांस्टेबल विनय , मुकेश कुमार , आरिफ अली , चालक हेका आबिद हुसैन मौजूद थे।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *