चित्र और कला शब्दो को बयाँ करती है

राष्ट्र जगत संवाददाता।
बरेली। युगवीणा लाइब्रेरी स्थित यामिनी गैलरी में सामूहिक राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ उपस्थित रहे। ई.अनीस अहमद खां ने चित्रकारों की लगाई गई पेंटिंग की सराहना की,आज के दिन भी दर्शकों की भीड़ रही।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कला और कलाकार हमारे जीवन में नई उमंगे जगाते है।
मयंक शुक्ला मोन्टी ने लखनऊ की चित्रकार सुषमा पाल के द्वारा बनाई गई बुद्ध की वाश पेंटिंग की सराहना की और दर्शकों के द्वारा हैदराबाद की हरी प्रिया नरशिम्मन की मंडाला आर्ट, पंजाब से जसप्रीत मोहन की सुक्ष्म पेंटिंग बिहार से स्वेता प्रसाद और कानपुर से निशात परवेज की पेंटिग को सराहा गया।
इस प्रदर्शनी  के आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कुल सात राज्यों की 70 पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया। सदर कैन्ट स्थित युग्वीणा में आयोजित कला प्रदर्शनी लगी। समूह कला प्रदर्शनी- आयोजक: ज्योति ललित कला अकादमी बरेली इस अवसर पर कलाकरों में आयोजक परमानन्द,गरिमा सिंह ,ऋषिता आनन्द, सारिका भारद्वाज, दीक्षा चंद्र,रुचि दिवाकर, एवं दानिश अहमद,रजत मिश्रा ,सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खां,समाजसेवी पम्मी वारसी,मयंक शुक्ला मोन्टी,काशिफ खान, यूसुफ खान, फैसल कुरेशी, बब्लू कन्नोजिया, जीशान शाह, मोहम्मद इमरान, चांद भाई आदि मौजूद रहे।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *