
राष्ट्र जगत संवाददाता।
बरेली। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडल अध्यक्ष रनवीर सिंह फौजी के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में प्रदर्शन किया और कमिश्नर ऑफिस में ज्ञापन दिया। किसानों ने नवादा मोहल्ला की खराब सड़कों और नालियों , आवारा पशु सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की समस्या को लेकर विरोध जताया।
किसान नेताओं का कहना है कि नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नवादा मोहल्ले में मेन रोड से राम सिंह गारमेंट्स की ओर जाने वाली गली जर्जर है। बारिश में पानी भरने से बच्चों और बुजुर्गों के गिरने का खतरा रहता है। गली में न तो नाली है और न ही उचित बिजली व्यवस्था।
गोटिया वार्ड 46 की स्थिति भी चिंताजनक है। यहां सफाई कर्मचारी नहीं आते। जाम नालियों और सड़कों पर भरे पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्थानीय निवासी डेंगू और चिकनगुनिया से डरे हुए हैं। चंद्रशेखर प्रसाद मार्ग पर नगर निगम ने केवल मिट्टी डाली है। नालियों की सफाई न होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
यूनियन ने 3 दिन के भीतर समस्या का समाधान न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जिला अध्यक्ष रमेश सिंह फौजी ने सफाई व्यवस्था सुधारने, नालियों के निर्माण और बिजली के खंभों पर लाइट लगाने की मांग की है।कहा आवारा पशु से किसान परेशान हैं फसल को खराब कर रहे हैं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हो रहे है अधिकारी जांच कर जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए।