
राष्ट्र जगत संवाददाता।
बच्चों ने रोबोटिक डांस, बिना आग के खाना बनाना, स्पोर्ट्स जैसी रचनात्मक गतिविधियों में लिया हिस्सा
बरेली। इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईपीएसएफ) उत्तर प्रदेश द्वारा 11 दिवसीय आयोजित स्व. नेहा चौरसिया समर कैंप का समापन उत्साहपूर्वक माहौल में किया गया। यह कैंप नवाबगंज स्थित हावर्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया था। कैंप में बच्चों को खेलों और रचनात्मक गतिविधियों के ज़रिए सीखने का अवसर मिला। इस दौरान आउटडोर और इंडोर स्पोर्ट्स, रोबोटिक डांस, बिना आग के खाना बनाना, ड्राइंग, क्राफ्ट, योग जैसी कई गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों ने हर गतिविधि में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और नई-नई चीजें सीखीं।
समापन समारोह में हावर्ड इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर अर्चना गंगवार, प्रिंसिपल अमित अलेक्जेंडर चरन, आईपीएसएफ उत्तर प्रदेश के सचिव अभिषेक चौरसिया, और स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों ने रोबोटिक डांस और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
आईपीएसएफ सचिव अभिषेक चौरसिया ने बताया कि यह समर कैंप स्व. नेहा चौरसिया की स्मृति में आयोजित किया गया था, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेलों को बढ़ावा देने की इच्छुक थीं। इस कैंप के ज़रिए बच्चों को न केवल मनोरंजन मिला, बल्कि उन्हें टीमवर्क, अनुशासन और आत्मनिर्भरता जैसे जीवन कौशल भी सीखने को मिले। उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में भी ऐसे कैंप्स आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक बच्चों को सीखने और आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।