
बरेली । 2027 की चुनावी तैयारी में जुटी सपा सेक्टर स्तर पर पी. डी. ए चर्चा कार्यक्रम के जरिये बहुजन वोटरों में पकड़ मजबूत करने में जुटी है।
आज इसी कड़ी में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजिनियर अनीस अहमद खान ने जगतपुर के एक शादी हाल में एक भव्य पीडीए पंचायत का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव शुभलेश यादव रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने की वहीं संचालन बाबा साहव वाहिनी के ज़िला प्रभारी जितेंद्र मुंडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैंट प्रभारी अनुराग पटेल ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा
इस पी डी ए पंचायत अभियान के माध्यम से हमें जनता के बीच जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पहुँचाने का मौका मिला वहीं इस अभियान ने भाजपा की नींव हिलानी शुरू कर दीं हैं ख़ास तौर पर बहुजन समाज के लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे साथ मजबूती के साथ जुड़ रहें हैं पी.डी. ए ही 27 में परिवर्तन लाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा आज देश का बहुजन समाज जाग गया है वह जान गया है कि उसके हित की बात अखिलेश यादव बहुत मजबूती के साथ सड़क से सदन तक उठा कर हमारे साथ खड़े हैं। अब हमारा बहुजन समाज सपा के झंडे तले अपना हित सुरक्षित मान रहें हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए हुए सपा महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी ने कहा भाजपा के राज़ में काम कम और बाते ज्यादा होती हैं चीजों को महिमा मंडन कर असली मुद्दों से ध्यान दूसरी तरफ़ किया जा रहा है, आम आदमी महंगाई से त्रस्त है, नौजवानो को रोजगार नहीं मिल रहा, समाज में नफरतों का जहर घोला जा रहा है।
इसी की काट के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश लेकर हम गली – गली निकल पड़े हैं.
बैठक के आयोजक इंजिनियर अनीस अहमद खान ने कहा 2027 में हमें अगर सरकार में आना हैं तो अपने – अपने बूथ पर अभी से डटना होगा और वोटर लिस्ट पर बहुत बारीकी से काम करना होगा। इस बार अगर चुके तो फ़िर देश में सांप्रदायिक शक्तियों की जड़े बहुत गहरी हो जायेंगी।
जगतपुर में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजिनियर अनीस अहमद खान द्वारा आयोजित पी डी ए पंचायत में विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, दिनेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता मों. साजिद, तनवीर उल इस्लाम, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, सुरेन्द्र सोनकर, काजी उवैस, मेराज अंसारी, मों. सादिक, राजा खान, रामसेवक प्रजापति, मोहित भारद्वाज, गजेंद्र कुर्मी, करण सिंह, नाजिम कुरैशी, हरिओम प्रजापति, नवीन कश्यप, संजीव कश्यप, इंजिनियर अकरम, पूर्व पार्षद मुशर्रफ अंसारी, मेराज अंसारी, मोहनिस अंसारी, मुबारक़ खान, ओमपाल प्रजापति, पार्वती कश्यप, महेश मौर्या, संदीप मौर्या, सोनू लाल, सुनील सागर आदि प्रमुख सपा नेता मौजूद रहे।