
संवाददाता सोनू पटेल
बरेली थाना इज्जत नगर क्षेत्र के राजपुर माफी निवासी 40 वर्षीय ओमकार पुत्र गंगा प्रसाद बीती रात में शादी से घर वापस आ रहे थे रास्ते में अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी ओमकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई परिजनों ने बताया ओमकार की ससुराल बरेली के मोहल्ला नेकपुर में है ओमकार की ससुराल से बारात केसरपुर के पास गांव लहिया गई थी ओमकार भी शादी में शामिल होने गए थे रात में बारात से मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे इज्जत नगर की आहलादपुर पुलिस चौकी के पास अज्ञात बहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गए गस्त के दौरान पुलिस घटना स्थल पहुंची उसने ओमकार को जिला अस्पताल भेजा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे ओमकार की पत्नी बबली और दो बच्चे हैं परिवार में सभी का-रो रो कर बुरा हाल है ओमकार प्राइवेट मेडिकल की दुकान पर काम करता था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया