
बरेली ।फिनिक्स माल के सामने पीलीभीत रोड पर डिवाइडर के मध्य पौधा रोपण किया गया ताकि शहर की खूबसूरती भी बनी रहे और पेड़ों की सुरक्षा भी बनी रहे, दोपहर 11 से 12 बजे सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों को पोधे वितरित कर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संदेश प्रसारित किया गया, इसके पश्चात सायंकाल चार बजे से अरवन कापरेटिव वैंक सभागार में पर्यावरण जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की बहनों को उद्वोधन हेतु आमंत्रित किया गया, कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन अमर शर्मा जी ने किया, बहुत ही सरल और सहज तरीके से पर्यावरण जागरूकता पर चर्चा की गई जल संरक्षण वायु संरक्षण सभी विषयों पर बहुत अच्छी तरह से चर्चा की और हम सबने आज यह संकल्प भी लिया कि हर महीने हम दो पौधे लगायेंगे, और उनका लालन-पालन हम बच्चों की तरह करेंगे, इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अमर शर्मा, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की बहुत सुराजिता जी,हरीश मिश्रा, नितिन शर्मा, अमित मिश्रा नीति शर्मा, महिमा पांडे,, संतोष दीक्षित, जूही शर्मा,नीरज शर्मा,, नितिन शर्मा विपिन शर्मा,शिवलेश पांडे आदि उपस्थित रहे, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की बहनों ने वीडियो एवं पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के तरीके बताए, अंत में राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान की कनिष्ठ सेवक नीलिमा पाठक ने, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की बहन सुराजिता भारती को एक प्लान्ट देकर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, सादर, साभार, नीलिमा पाठक, कनिष्ठ सेवक राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान