
बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव फिदाईपुर निवासी बुजुर्ग महिला 65 वर्षीय शकुन्तला उसका पति दिव्यांग नाथूलाल दोनों रोड पार करते समय बाइक सवार ने टक्कर मार दी दोनों घायल हो गए घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया महिला की इलाज दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने बताया 3 मई की शाम को शकुंतला देवी उनके पति नाथूलाल जो कि दिव्यांग हैं दोनों मंदिर से पूजा करके घर आ रहे थे रास्ते में रोड पार करते समय तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल सवार ने दोनों के टक्कर मार दी जिसमें शकुन्तला गंभीर रूप से घायल हो गई नत्थू लाल के हाथ में चोट आई परिवार वालों ने शकुंतला देवी को जिला अस्पताल भर्ती कराया इलाज के दौरान 5 मई की सुबह शकुन्तला की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।