
बरेली। गंगा दशहरा के उपलक्ष्य मे श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर मे दोपहर 12 बजे शायं तक सरबत और खिचडी प्रसाद बितरण किया गया मंदिर महंत पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया साई और श्याम भक्तो के सहयोग से एक कुन्टल चीनी का सरबत और एक कुन्टल चाबल की खिचडी प्रसाद बितरण किया गया इसमे प्रमुख रुप से जिन भक्तो का सहयोग प्राप्त हुआ उनमे गौरब अरोरा, त्रिलोक दयाल, नर्सिंग मोदी, अंकुर गुप्ता सुभाष पाल आदि का सहयोग रहा ।