डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का किया दौरा खामियां देखकर हुए नाराज

राष्ट्र जगत संवाददाता।

बरेली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज जिला अस्पताल पहुंचे औषधि केंद्र का किया उद्घाटन उसके बाद इमरजेंसी पैथोलॉजी का ब्लड बैंक का निरीक्षण किया इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज के खून से सने कपड़े देखकर डिप्टी सीएम नाराज हुए बोले इंफेक्शन फैल जाएगा, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा ज्यादातर मरीज सांप काटे के आ रहे हैं वैक्सीन की कोई कमी नहीं है उन्होंने जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए कुत्ते काटे के मरीजों की ज्यादा मरीज आ रहे हैं आवारा कुत्तों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जाए , पैथोलॉजी लैब गंदगी देख कर भड़क गए बोले इन्वेंटर और कंप्यूटर के पास पानी और साबुन रखा देख कर नाराज हो गए , इमरजेंसी में जाकर रजिस्टर चेक किए मरीज आते हैं तो रजिस्टर में चढ़े हैं या नहीं , डिप्टी सीएम ने देखा कि एक्सरे विभाग में मरीज को काफी लंबे समय से इंतजार करना पड़ता है इसके लिए उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि आप लापरवाही नहीं चलेगी किसी भी सूरत में मरीज को लंबा इंतजार नहीं करने देना है जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोई तकलीफ ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ की कमी को देखते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जिलाधिकारी और सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह के सहयोग से मैं जल्द एक पद भरने का निर्देश दिया है 300 बेड पर अस्पतालों चलाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जल्दी इसको चलाया जाएगा और जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह अधिकार है कि वह संविदा के आधार पर डॉक्टरों की नियुक्ति कर अस्पताल को सुचारु रूप से चलवाए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि संस्थागत प्रसव होना बहुत जरूरी है प्राइवेट अस्पतालों का खर्चा मरीज नहीं झेल पाता है किसी सरकारी संस्थानों में प्रसव करवाई और इसके लिए जो भी आवश्यक हो वह कदम उठाए जाएं अब लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार के पास ना दावों की कमी है ना व्यवस्थाओं की कमी है प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ड्यूटी निभानी होगी और जनता को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का पूरा लाभ उठाने दिया जाएगा।। निरीक्षक के दौरान सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह , सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा , महिला अस्पताल सीएमएस टी प्रसाद , डॉक्टर लक्ष्मी कांत, वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल , महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, डिप्टी मेयर सर्वेश रस्तोगी , मीरगंज विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा , सांसद छत्रपाल गंगवार और कई भाजपा नेता मौजूद थे।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *