
राष्ट्र जगत संवाददाता।
बरेली। प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा पूर्व विभागाध्यक्ष अंग्रेजी बरेली कॉलेज बरेली एवं प्राचार्य गोकुल दास हिंदू महिला महाविद्यालय मुरादाबाद
काठमाण्डू एमआईटी केएमसी प्रेमिसिस काठमांडू नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस।
जो दिनांक 12-13 जून, 2025 में संपन्न होगी के सह संयोजक के रूप में भारत से प्रतिभाग करेंगे वहां वे अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बीच वक्ता के रूप में स्वागत भाषण देंगी। इस कॉन्फ्रेंस में नेपाल के उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में होंगे। गोकुल दास महाविद्यालय मुरादाबाद इस महाविद्यालय के साथ एमआईएम। के एमसी पैमाइसिस काठमांडू नेपाल से एक एमओयू साइन करेगा जिसके अंतर्गत शैक्षिक सांस्कृतिक वाणिज्य एवं तकनीकी शिक्षा का आदान प्रदान छात्र हित एवं विकास में किया जाएगा। कांफ्रेंस में देश विदेश से लगभग 250 से ज्यादा शोध पत्र के आवेदन आ चुके हैं। यह कांफ्रेंस हाइब्रिड मोड में है।
डॉक्टर चारू ने बताया कि इस प्रकार के प्रयास शैक्षिक उन्नयन के लिए अत्यंत आवश्यक है और हम इस बात का प्रयास करेंगे कि अगला अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस भारत में आयोजित हो । यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी डॉक्टर चारू के इस प्रयास कि उनके शुभचिंतकों , छात्रों एवं सहयोगियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।