
बरेली। सपा के 125 – कैंट के प्रभारी अनुराग पटेल अपने बरेली प्रवास के दूसरे दिन आज बूथ पर संगठन की मजबूती के लिए जोन नंबर 3 और 4 में सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर बूथ प्रबंधन के गुर कार्यकर्ताओं को दिए।
इस कड़ी में जोन नंबर 3 की बैठक जोन प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष समयुन खान द्वारा सुभाष नगर में आयोजित की थी वहीं जोन नंबर 4 के सेक्टर प्रभारियों की बैठक जोन प्रभारी मोहम्मद वसीम एड के निवास पर आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल पहुँचे वहीं बैठकों की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने की।
इस अवसर पर कैंट प्रभारी अनुराग पटेल ने सेक्टर प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए बूथ प्रबंधन के गुर सेक्टर के प्रभारियों को दिए, उन्होंने कहा भाजपा को सत्ता से बेदखल में भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बढ़ती ताकत से घबराकर भाजपा चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनता का विश्वास और समर्थन पाने में विफल रही है, इसलिए वह प्रशासनिक तंत्र और चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव जीतकर सत्ता हांसिल कर रही है।
शमीम सुल्तानी ने कहा कि जनता अब भाजपा की साजिशों को समझ चुकी है और 2024 के लोक सभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की जनता ने अपने मताधिकार के माध्यम से इसका प्रमाण भी दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा रोजगार, शिक्षा और महंगाई के मुद्दे पर फेल हो चुकी है अब लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए वह सत्ता में बने रहने के लिए हरसंभव अनैतिक प्रयास कर रही है और लोकतंत्र को लूट रही है।
देश की जनता आंखों से इनकी चुनावी धांधली देख रही है। भाजपा का यह षड्यंत्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसकी पोल पट्टी खुल चुकी है पूरे प्रदेश में उसे जनता की नाराजगी झेलनी पड़ेगी।
महानगर अध्यक्ष ने अंत में “पीडीए पंचायत” में जनता से अपील करते हुए कहा कि वह भाजपा की इन साजिशों को समझे और आने वाले चुनावों में इसका करारा जबाव दे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा सत्ता का दुरूपयोग कर तानाशाही से भाजपा सरकार चला रही है लोकतंत्र की हत्या खुलेआम हो रही है। ये लोग साम्प्रदायिकता फैला रहें हैं और इस देश की गंगा – जमुनी तहजीब पर बट्टा लगा रहें हैं। देश और प्रदेश में जो सरकार काबिज हैं उसका मकसद बाबा साहब के संविधान को खत्म करने का दिखाई दें रहा है ये लोग पीडीए समाज से नफ़रत करते हैं और आर. एस. एस का संविधान देश पर थोपना चाहते हैं। भेदभाव को बढ़ावा देनें वालों को कुर्सी से अब उतारने के लिए आप लोगों को हमारा साथ देना होगा वरना ये लोग आपके हकों को जो आपको बाबा साहब की बदौलत मिले थे उन्हें समाप्त कर देंगें।
इसलिए आज से ही अपने बूथ पर मजबूती से डट जाएं।
इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, जोन प्रभारी समयुन खान, मों. वसीम एड., संजय वर्मा एड. खलीक उर रहमान एड., सरताज़ गजल अंसारी, नाजिम कुरैशी, धीरज हैप्पी यादव, हिमाशी शर्मा, इसराफिल खान, पार्षद सनी मिर्जा, पूर्व पार्षद फ़िरदौस अंजुम, अंजुम शमीम, अब्दुल ज़ब्बार व डालचंद वाल्मीकि, मोहनिश अंसारी, मेराज़ अंसारी, नदीम खान, हिमांशी शर्मा, नवीन कश्यप, नीरज वाल्मीकि अरुण कश्यप आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहें।
वहीं सुबह पार्टी कार्यालय पर प्रभारी अनुराग पटेल ने प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व उनके विधानसभा अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक ली तथा उनसे सोशल मीडिया की टीम बनाकर महानगर संगठन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर छात्र सभा महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, शिक्षक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष केपी सिंह राठौर, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के मानसिंह यादव, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज गजल अंसारी, अरुण मौर्या एड. आदि प्रमुख प्रकोष्ठ अध्यक्ष मौजूद रहें।
इसी कड़ी में प्रभारी अनुराग पटेल ने वरिष्ठ नेता संजीव सक्सेना के निवास पहुँचे जहाँ पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, पूर्व विधायक विजय पाल समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे जिन्हें प्रभारी अनुराग पटेल ने पीडीए कल्याण के लिए संकल्प दिलाया।
इस अवसर ज़िला महासचिव संजीव यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, स्मिता यादव, हरी शंकर यादव, सागर सक्सेना, समर्थ मिश्रा मनोहर पटेल आदि मौजूद थे।