
बरेली। इज़्ज़तनगर मण्डल में पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर के निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की निर्वाचित एवं मान्यता प्राप्त यूनियन एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की एवं ज्ञापन सौंप कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। ज्ञापन में कारखाने में निर्वाचित यूनियन को अभी तक कार्यालय उपलब्ध न कराए जाने, मण्डल के समस्त समपार फाटकों पर सोलर उपलब्ध कराने, कारखाने में रिक्तियों को भरने, कर्मचारियों की पदोन्नति, लोको पायलटों एवं गार्डों के लिए लाईन बॉक्स व्यवस्था पुनः बहाल करने, उच्च पदों पर चयनित होने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने, लाईन पर कार्यरत महिला ट्रैक मेंटेनरों के लिए अन्य विभाग में चयन हेतु विकल्प उपलब्ध कराए जाने एवं 12 घंटे के अमानवीय ड्यूटी रोस्टर को समाप्त कर ट्रैक मेंटेनरों को रक्षक डिवाइस उपलब्ध कराए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही। वार्ता के दौरान यूनियन के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने रेलवे आवासों की जर्जर स्थिति एवं दुर्दशा पर भी अपर महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया एवं शीघ्र सुधार की मांग की।
अपर महाप्रबंधक ने मंडल मंत्री रजनीश तिवारी को यूनियन को मान्यता प्राप्त होने की बधाई देते हुए अत्यंत सौहार्दपूर्वक सभी मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के कारखाना मण्डल संरक्षक संतोष यादव, मण्डल मन्त्री रजनीश तिवारी, कारखाना उपाध्यक्ष जयेंद्र शेखर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, प्रमोद यादव, दिनेश यादव, विनय गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अर्पित कुमार, राजू कुमार, चेतराम, प्रमोद यादव, अनिल शर्मा, विवेक कुमार, सत्येंद्र यादव, विजय आनंद आदि उपस्थित रहे।