ईदगाह समेत शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अज़हा की नमाज़

नमाज़ के बाद सुन्नते इब्राहीमी का शुरू हुआ सिलसिला।

राष्ट्र जगत संवाददाता

एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

बरेली। देश भर में ईद-उल-अज़हा का त्यौहार अमन-ओ-सुकून के साथ मनाया गया। ईद की नमाज़ अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से ही ईदगाह समेत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में नमाज़ियों की भीड़ उमड़ी। इसके बाद हज़रत इब्राहीम अल्हेअस्सलाम की सुन्नत अदा करने का सिलसिला शुरू हुआ। मुल्क ए हिन्दुस्तानी की अमन और खुशहाली के समेत फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिए खुसूसी दुआ हुई। शरई मालदार मुसलमानों ने अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी। ये सिलसिला तीन दिन 07,08 व 09 जून तक चलेगा। शहर में मुख्य नमाज़ बाकरगंज स्थित ईदगाह में 10.00 बजे क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी(असजद मिया) ने अदा करायी। नमाज़ के बाद ख़ुत्बा पढ़ा उसके बाद ख़ुसूसी दुआ की। सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जमात रज़ा मुस्तफ़ा के महासचिव फरमान मियाँ ने समेत ईदगाह कमेटी के सदर ख़लील अहमद ने भी सबको गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में हज़रत इब्राहीम व हज़रत ईस्माइल अल्हेअस्सलाम की कुर्बानी का मशहूर वाक़या इमामों ने बयान करते हुए कहा कि ज़रूरत पड़े तो मुसलमान अल्लाह की राह में अपनी सबसे प्यारी चीज़ कुर्बान करने में पीछे न रहे।
सबसे पहले बाजार संदल स्थित दरगाह वली मियां की चांद मस्जिद में 5 बजकर 35 मिनट पर नमाज़ अदा की गई। दरगाह के नासिर कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे आखिर में दरगाह आला हज़रत स्थित रज़ा मस्जिद में मुफ्ती ज़ईम रज़ा ने साढ़े दस (10.30) बजे नमाज़ अदा कराई। ख़ुसूसी दुआ अल्लामा तौसीफ रज़ा खान (तौसीफ मियां) ने की। यहाँ दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां समेत खानदान के बुजुर्गों समेत मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी,नासिर कुरैशी, डॉक्टर मेंहदी हसन , मंजूर रज़ा,हाजी जावेद खान, अजमल नूरी,औरंगज़ेब नूरी,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,ताहिर अल्वी,नाजिम रज़ा आदि भी नमाज़ अदा कर एक दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी। दरगाह ताजुशशरिया पर 6.30, दरगाह शाह शराफ़त अली मिया में 7.00,खानकाह ए वामिकिया निशातिया में 7.30 दरगाह बशीर मियां में 8.30 बजे और ख़ानक़ाह-ए-नियाज़िया,किला की जामा मस्जिद में व दरगाह नासिर नोमहला मस्जिद में व दरगाह शाहदाना वली पर 9.00 बजे नमाज़ अदा की गयी। गढ़ी स्थित गढ़ी मस्जिद में नमाजियों की संख्या अधिक होने के चलते यहां दो शिफ्टों में नमाज़ अदा कराई गई। पहली शिफ्ट 7 बजे और दूसरी शिफ्ट 7.30 बजे अदा की गई। घरों में तरह-तरह के पकवान बनाये गए। इसके बाद दावतों का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर रात तक जारी रहेगा। अगर में कई जगह बच्चों के लिए मेले भी लगे।

Spread the love

Related Posts

ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

Spread the love

कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *