
राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली । सीता की रसोई समिति द्वारा एक विशाल शर्वत वितरण सिविल लाइंस् कंपनी गार्डेन गेट पर सुबह 9 बने से लगाया गया l इस विशाल शरबत वितरण शिविर का उद्घाटन सीता की रसोई के बरिस्थ सेवा दार अशोक कुमार गुप्ता और घन श्याम गुप्ता जी द्वारा किया गाय l सीता की रसोई के आद्यक्ष प्रभात अगरवाल जी और विजय बाटला जी ने बताया की आज के कैंप मे लगभग 50000 गिलास शर्वत बाता गया सीता की रसोई के प्रमुख सेवा दार अनुराग मेहरोत्रा जी ने बताया की यह समिति का पाचवा विशाल शर्वत वितरण कैंप है l आज के कैंप मे प्रभात अगरवाल, विजय बाटला, अमित गुप्ता, अनुराग मेहरोत्रा, नरेश भाटिया, सौरभ ढींगहरा, अनूप जैसवाल, सुभाष अगरवाल, कुसुम बाटला, डी के अगरवाल, प्रतिभा अगरवाल, गीता मेहरोत्रा, राकेश मथुरिया आदि लोगो ने तन मन धन से सेवा की