
राष्ट्र जगत संवाददाता।
उत्तर प्रदेश जिला बदायूं की ग्राम पंचायत फरीदपुर नौसाना के ग्राम प्रधान गुड्डू खां ने सभी देश वासियों, क्षेत्र वासियों को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं दी और सभी भाई चारे अमन शांति के इस ईद का त्यौहार मनाएं
आपको बताते चले वहीं प्रधान वा गांव की जनता ने बताया की गांव फरीदपुर नौसाना मे टंकी का कार्य एक साल से चल रहा था अब पानी की पाइप लाइन भी पूरा गांव खोदकर डाल दी गयीं लेकिन खोद कर डाल तो गए लेकिन उसको अभी तक कोई देखने नहीं आया
गांव मे इतना बुरा हाल है की पड़ने लिखने जाने वाले बच्चे आये दिन पानी गड्डों मे भर जाने के कारण गिरते रहते हैँ
इसकी शिकायत जेई से की तो जेई ने प्रधान गुड्डू खां को पंद्रह दिन का टाइम दिया गड्डे भरबाने के लिए लेकिन आज एक साल से भी ऊपर हो गया है लेकिन अभी तक कोई सुनने वाला नहीं, अब देखना होगा की बरसात का मौसम आने तक, गांव के गड्डे सही होते हैँ या फिर गांव के लोग बच्चे गिरते नजर आएंगे