मैथिल ब्राह्मण समाज को एक साथ आना चाहिए, तभी समाज को सम्मान मिल सकता है : डॉ संतोष शर्मा

राष्ट्र जगत संवाददाता

बरेली । अनंताय मानव सेवा महासभा ट्रस्ट की होटल स्काई हाइट्स, सी बी गंज में आज बैठक हुई, संगठन को मजबूत करने पर सार्थक चिंतन और मंथन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संतोष शर्मा के अन्दर समाज का नेतृत्व करने की क्षमता है। कार्यक्रम का कुशल संचालन भी डॉ संतोष शर्मा द्वारा ही किया गया, जो उनके उत्कृष्ट समन्वय और नेतृत्व कौशल को दर्शाता है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संतोष शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि हम समाज के लोगों के शासनिक और प्रशासनिक कार्यों को कराने का काम करेंगे। संगठन द्वारा कराए जाने पर चंदा प्रथा को खत्म करना,संस्था द्वारा जो निचले स्तर के हमारे समाज के लोग हैं, उनके अधिक से अधिक काम कराना उनकी मदद् करना और कराना, ब्लॉक और गांव स्तर तक समाज के कार्यक्रमों को कराना जिससे कि गांव तक हमारी पहचान बन सके और हमारी एकता सबको दिखाई दे सके। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में अधिकांश लोग मेहनत कश है टेक्नोलॉजी शिक्षा के माध्यम से जुड़े हुए मजदूर हैं, परिवार का पालन करते हुए जीवन यापन करते हैं, लोगों के बीच जाकर अच्छा लगा किन्तु संस्कारों में कमी होने के कारण आए-दिन परिवारों में क्लेश होता रहता है और आपसी रिश्तों में दूरियां बढ़ रही है और परिवार टूट रहें हैं।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष यशपाल शर्मा ने अपने संबोधन में बताया हम समाज के बच्चों के शिक्षा मे आने वाली अध्चनों को दूर कर उनको शिक्षा ग्रहण करवाने में सहयोग करेंगे। सजे-संवरे इस सभागार में, हर चेहरे पर जो आत्मीयता, समर्पण और उत्साह दिख रहा है। वह निश्चित रूप से हमारे उज्जवल भविष्य की झलक है।इस संस्था का कार्य केवल मैथली ,मैथली ब्राह्मण और विश्वकर्मा समाज के लिए काम करना रहेगा,आगे आने वाले चुनाव में अपने समाज के लोगों को चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना।
इस अवसर पर महेश चंद्र शर्मा,उमेश शर्मा, रवि शर्मा,अशोक शर्मा,गोविंद शर्मा,राज शर्मा,महेश योगी, रामकृष्ण शर्मा प्रधान,डॉक्टर शिशुपाल शर्मा प्रधान,एडवोकेट राकेश कुमार शर्मा, गिरीश कुमार शर्मा,डॉक्टर सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Posts

ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

Spread the love

कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *