दो कारें जलकर खाक, ऊंची लपटों ने कॉलोनी वासियों में मचाई दहशत

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र की कैम्फर स्टेट कॉलोनी में सोमवार दोपहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब दो कारों में भीषण आग लग गई। कॉलोनी के गेट के पास खड़ी कारें कुछ ही देर में जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देख कॉलोनी वासी सहम गए और घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

जानकारी के अनुसार, कारें कॉलोनी की जर्जर और वर्षों से उपेक्षित जमीन पर पेड़ों के नीचे खड़ी थीं। इनमें एक कार साजिद पुत्र जमाल अहमद की थी, जबकि दूसरी कार सोनू पुत्र महेंद्र पाल की बताई जा रही है।

लापरवाही बनी हादसे की वजह?

स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः किसी ने वहां बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दी थी, जिससे सूखे पत्तों में आग लग गई और यह आग धीरे-धीरे कारों तक फैल गई।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

लापरवाह पार्किंग और उपेक्षित भूमि बनी खतरा

स्थानीय निवासियों ने संबंधित विभागों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि हैडिल कॉलोनी की खाली जमीन में लंबे समय से वाहन खड़े किए जाते रहे हैं और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। अब कॉलोनीवासी इस स्थल पर सुरक्षा घेराबंदी और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *