भौआपुर मस्जिद प्रकरण में एसपी सिटी से मिली आरएसी की टीम

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के भौआपुर गाँव में कुछ असामाजिक तत्व एक मस्जिद में सामूहिक नमाज़ रोकने के लिए तरह-तरह की धमकियाँ दे रहे हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द को ख़तरा पैदा हो रहा है। गाँव के कई लोग यह मामला लेकर नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के पास पहुँचे और उन्हें बताया कि पुलिस के आला अधिकारियों से भी लिखित शिकायत की है। अदनान मियाँ ने आरएसी की टीम भेजी। उधर, आला अधिकारियों ने भी मौक़े पर पहुँचकर सामासिज सौहार्द बनाए रखने की ताकीद की है और मस्जिद के पास सीसी टीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है।
भौआपुर के रहने वाले इरफ़ान और उनके तीनों भाइयों ने अपना खेत संख्या 656 गाँव के ही कुछ लोगों के नाम वक्फ़ कर दिया था, जिसका वक्फ़ कार्यालय में पंजीकरण भी करा दिया गया था। दूसरे समुदाय की सहमति से मस्जिद का निर्माण भी करा दिया गया। वहाँ कई बरस से सामूहिक नमाज़ अदा की जा रही है। जिला बदायूँ के थाना अलापुर में ग्राम कुंडेली के रहने वाले संतोष और उसका बेटा अर्जुन और इनके साथ राजवीर और उसके दो बेटे पृथ्वीराज तथा उज्जवल माहौल बिगाड़ रहे हैं ताकि नमाज़ रोकी जा सके। इरफ़ान आदि ने पुलिस अधीक्षक (नगर) से लिखित शिकायत की है कि 13 जून को जुमे की नमाज़ में भी अवरोध की आशंका है।
इस मामले में नबीरा-ए-आला हज़रत ने शिकायतकर्ता इरफान, हुज़ूर अहमद, नसरुद्दीन, नसीर, नन्हे अली, शहाबुद्दीन, मुनासिब, कल्लू, आशिक, अहमद नबी, तौक़ीर, छोटे, जलील अहमद, पप्पू, चमन, असलम, बाबुउद्दीन, उसमान के साथ आरएसी की टीम को रवाना किया, जिसके बाद इन लोगों को कुछ राहत मिली है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने गाँव पहुँचकर सुरक्ष व्यवस्था का जायज़ा लिया और मस्जिद के पास सीसी टीवी की निगरानी के निर्देश दिए। हज़रत अदनान मियाँ के निर्देश पर आरएसी की ओर से इस मामले में आर ए सी महानगर अध्यक्ष सईद सिब्तेनी,सय्यद मुशर्रफ,मोहम्मद जुनैद,मुजफ्फर अली,फुरकान रज़ा, मोइद रज़ा रिजवान रज़ा इब्ने हसन,अफजल रज़ा,ताहिर रज़ा, साबिर रज़ा,आफताब हुसैन,इश्तियाक रज़ा,सलमान रज़ा, मोहम्मद अहमद सहित आर ए सी के पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *