
बरेली। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों की पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान, एनपीएस खातों में धनराशि के स्थानांतरण,एरियर बिलों आदि प्रकरणों में अनावश्यक देरी और हीलाहवाली के विरोध में दिनांक 16 जून को प्रातः11 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली के कार्यालय पर गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेगा।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ(शर्मा गुट), बरेली के जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा ने बताया कि शासन ने ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में नागरिक घोषणपत्र लागू किया है,जिसमे शिक्षकों से संबंधित कार्यालय में लंबित सभी प्रकरणों के निस्तारण के लिए समयबद्ध व्यवस्था की गई है,परंतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अभी भी नागरिक घोषणा पत्र लागू नही किया गया है, जिससे कार्यालय में लेटलतीफी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।इस शोषण के खिलाफ शिक्षकों में भारी रोष है। इसके लिए जिला संगठन ने दिनांक 30 मई को शिक्षकों की पदोन्नति,प्रोन्नत वेतनमान,एन पी एस एरियर आदि विभिन्न विंदु उठाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को ज्ञापन भी दिया था, जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई।
दिनांक 9 जून को दोबारा दिए गए ज्ञापन में संगठन ने एक सप्ताह में नियमानुसार इन प्रकरणों के निस्तारण ना करने पर धरना , प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
संगठन के मण्डलीय अध्यक्ष डॉ रणविजय सिंह, मण्डलीय मंत्री डॉ नरेश सिंह, जिलामंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष रामानंद कोली सहित विभिन्न पदाधिकारीयों ने तय किया है कि इन सभी मांगो के पूरा होने तक शिक्षक धरने पर बैठेंगे।