
राम पथ पर: अयोध्या में रामपथ पर पड़ने वाली मीट और शराब की दुकानों को बंद करने के प्रस्ताव के पास होने के बाद दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों की मांग है कि पहले उन्हें कोई दूसरी जगह दी जाए, जहां से वे अपना कारोबार कर सकें। बताना होगा कि इस संबंध में अयोध्या नगर निगम की ओर से प्रस्ताव पास किया गया है। राम पथ के रास्ते में मीट की कम से कम नौ और शराब की 13 दुकानें पड़ती हैं। रामपथ 13 किलोमीटर लंबा है और यह सआदतगंज से शुरू होकर अयोध्या में लता मंगेशकर चौक तक जाता है। यह रास्ता राम जन्म भूमि पथ और आगे जाकर भक्ति पथ से भी जुड़ता है। नगर निगम के प्रस्ताव के बारे में जिला मजिस्ट्रेट को सूचना दे दी गई है। अयोध्या के जिला आबकारी अधिकारी सुरेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नगर निगम से प्रस्ताव मिलने के बाद इसे अंतिम फैसले के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा।