गांव बालों ने देवस्थान से डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा हटवाने की मांग की

बरेली। ब्रहमदेव देवस्थान की भूमि पर अवैध रूप से प्रशासन की बिना अनुमति के लगी बाबा साहेब आम्बेडकर जी की प्रतिमा को हटवाने की मांग करते हुए गांव बालों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया ।
ग्रामवासी ओमकार ने बताया थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव गंगापुर मजरा बड़ा गांव में गाटा संख्या 51 में दर्ज धार्मिक स्थल ब्रहमदेव स्थान की भूमि दर्ज है।
ओमकार का आरोप है कि गांव के ही दलित समाज के तारा चन्द पुत्र राम पाल, हरीश पाल पुत्र चेतराम, सेवाराम पुत्र चेतराम, हरीशंकर पुत्र प्यारे लाल, ऐवरन पुत्र मोती राम राम भरोसे पुत्र नत्थू लाल, शान्ति पाल पुत्र राम पाल, जयपाल पुत्र राम चन्द्र, चरन सिंह पुत्र मुन्ना लाल, पाती राम पुत्र तिलक राम, हर प्रसाद पुत्र प्यारे लाल, शेर सिंह पुत्र मुन्ना लाल, मोहन लाल पुत्र मुन्ना लाल के द्वारा दबंगई के बल पर दिनांक 7 जून को रात्रि 3 बजकर 10 मिनट पर चोरी से अबैध रूप से कब्जा करने के उद्‌द्देश्य से बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। तभी प्रार्थीगणों के द्वारा डायल 112 पुलिस को फोन कर बुलाया और जिले व तहसील स्तर के समस्त उच्च अधिकारियों को फोन द्वारा सूचित किया गया कि उक्त देवस्थान की भूमि पर उक्त लोगों के ‌द्वारा दबंगई के बल पर प्रशासन की बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित कर दी गयी है। जिसमें तहसीलदार नवाबगंज व क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के द्वारा यह आदेश किया गया कि उक्त अबैध प्रतिमा 24 घण्टे के अन्दर हटा ली जाए प्रतिमा देवस्थान की भूमि से नहीं हटायी गई ।
गांव वाले शुक्रवार को इकट्ठे होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट से लिखित में शिकायत करते हुए मूर्ति हटवाने की मांग की है
सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायत करने बालों में भागीरथ, सुरेंद्र पाल , परशुराम, वीरपाल, अजय गंगवार, राजपाल, नेम चंद, विजय पाल, शिवकुमार, धर्मवीर, रोहन लाल, सतेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश, धर्मपाल, अजय पाल, राम स्वरूप आदि मौजूद थे।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *