मजदूरों से ठेकेदारी में कराई तालाब खुदाई अब नहीं दे रहे मजदूरी भुगतान

राष्ट्र जगत संवाददाता।

सीतापुर। एक तरफ जहां मनरेगा में ठेकेदारी से कार्य कराना गलत है। फिर भी प्रधान अपनी कमाई के चक्कर में ठेकेदारी से कार्य करा कर अपनी जेबें भर रहे है। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत राही में ठेकेदारी से पहले तालाब की खुदाई मजदूरों द्वारा कराई गई उसके बाद मजदूरों का भुगतान भी प्रधान द्वारा नहीं दिया जा रहा है।जिसको लेकर आज राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष अवध क्षेत्र उत्तर प्रदेश/ जिला अध्यक्ष सीतापुर एस के तूफानी के नेतृत्व में दर्जनों मजदूरों ने जिला अधिकारी को पत्र सौंप कर मजदूरी भुगतान दिलाए जाने की मांग किया है।
मजदूरी दिलाये जाने के संबंध में मजदूरों द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2024 को एक प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि लगभग 4 महीने तक मजदूरों द्वारा तालाब खुदाई का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत राही प्रधान मंजू देवी के पति ओम प्रकाश ने निपुनिया तालाब अमृतसर खुदाई हेतु 350000.00 रुपए का ठेका मजदूरों को दिया था। तालाब खुदाई कार्य पूरा होने पर मजदूरों को 182000.00 रुपये का भुगतान किया गया शेष भुगतान 168000.00 रुपये अब तक नहीं किया गया जिससे मजदूर परेशान है। मजदूरों द्वारा लगभग जनवरी,फरवरी,मार्च,अप्रैल 2024 में तालाब खुदाई का कार्य किया गया है। तालाब खुदाई कार्य करते समय सिस्टम पर मत इन्हीं मजदूरों की फोटो खींचकर अपलोड की गई है और हाजिरी किन्हीं अन्य मजदूरों के नाम से लगाई गई है। जिससे प्रतीत होता है कि बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किया गया है। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई ठेकेदारी प्रथा से कार्य करना गलत है उसके बावजूद प्रधान पति द्वारा ठेके में तालाब खुदाई कार्य कराया गया। मजदूरों को 350000.00 रुपये में ठेके पर तालाब खुदाई कराई गई जिसका शेष भुगतान मजदूरों को दिलाया जाए। और जो कार्य ठेकेदारी से कराया गया है उसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महासचिव अखिलेश गौतम, सुनील कुमार,राजेंद्र कुमार जाहिद अली आमीन, संतोष सहित अन्य मजदूर मौजूद रहे।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *