
राष्ट्र जगत संवाददाता।
जनपद में, पूर्व जिलाधिकारी, संजय सिंह ने जनपद में साठा धान पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसके बावजूद कुछ संपन्न किसानों ने, आदेश की परवाह न करते हुए साठाधान अपने खेतों में लगा लिया था, जब इसकी सूचना जिला अधिकारी को मिली तो उन्होंने, राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजकर,, खेत में खड़ी साठा, धान की फसल को, खेत में ही नष्ट कर दी गई, इसके बाद साठा, धान लगाने वालों में, हड़कंप मच गया, और साठा, धान की खरीद, करने पर, प्रतिबंध लगा दिया गया, इसके बावजूद, कुछ किसानों ने चोरी छिपे साठा, धान की फसल को तैयार कर लिया है, अब देखने को मिल रहा है कि कुछ, राइस मिल मालिक खुलेआम, साठा धान की खरीद, करते देखे जा रहे हैं, राजस्व विभाग के अधिकारी सब कुछ जानकार भी, अंजान बने बैठे हैं, इन राइस मिल मालिकों को ना तो, सरकार के आदेशों की, परवाह है और ना ही, अधिकारियों के आदेशों का पालन हो रहा है, यह राइस मिल मालिक सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, और खुलेआम साठा धान की खरीद हो रही है, फिर भी राइस मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं, हो रही है
जब साठा धान खरीद , राइस मिल मालिकों द्वारा खुलेआम की जा रही है, इसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों तक, पहुंच चुकी है, तो उन्होंने जांच कर, उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, देखना होगा क्या साठा धान की खरीद करने वाले, राइस मिल मालिकों पर कार्रवाई होगी या कार्रवाई के नाम पर खानपूर्ति होगी, जैसे पहले से, होता आ, रहा, है