
राष्ट्र जगत संवाददाता।
आज सिरौली नगर में दिन बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के स्थापना दिवस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बैठक की अध्यक्षता पवन हिंदू, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने की बैठक में संगठन में युवाओं की भागीदारी, हिंदू समाज के हित में चलाए जा रहे सेवा कार्य, और स्थापना दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई वक्ताओं ने संगठन की एकता, सेवा और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।पवन हिंदू ने कहा संगठन के स्थापना दिवस का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि हिंदू समाज के उत्थान और सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करना है। स्थापना दिवस एक अवसर है अपने संकल्पों को दोहराने का और जन-जन तक अपनी पहुंच बनाने का है।कार्यक्रम का समापन जय श्री राम के नारों के साथ हुआ और सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति ईमानदार रहने की शपथ ली इस दौरान हिंदू हेल्पलाइन के जिला अध्यक्ष नितिन पांडे, मनवीर सिंह (AHP) अमित कोहली (RVD) प्रमोद, जितेंद्र, सुनील, रवि, दिनेश, गौतम, बंटी, रंजीत,प्रमोद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।