रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में अधिकारियों ने योगा कर मनाया योगा दिवस

राष्ट्र जगत संवाददाता।

बरेली। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली रहें, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार साहनी, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली उपस्थित रहें।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के बीच शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किया गया। योग के माध्यम से तनावमुक्त जीवनशैली और स्वस्थ समाज के निर्माण पर जोर दिया गया।

रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह 7:00 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों, उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र का संचालन दिव्य योग सेवा ट्रस्ट बरेली योग साधना शिविर के योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया, जिन्होंने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन और ध्यान जैसी विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया। योग सत्र के दौरान प्रतिभागियों को योग के लाभ, विशेष रूप से तनाव प्रबंधन और कार्यक्षमता में सुधार के बारे में विस्तार से बताया गया।
मुख्य अतिथि रमित शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि यह मानसिक शांति और अनुशासन को भी बढ़ावा देता है। पुलिस कर्मियों के लिए, जो अक्सर तनावपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करते हैं, योग एक अमूल्य उपहार है।
विशिष्ट अतिथि अजय कुमार साहनी ने योग को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा, योग हमारी प्राचीन धरोहर है, जो विश्व को भारत की देन है। इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाकर हम स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जी सकते हैं।
अनुराग आर्य एसएसपी ने पुलिस लाइन ग्राउंड, बरेली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित उच्चाधिकारियों, योग प्रशिक्षकों, पुलिस कर्मियों और अन्य प्रतिभागियों के प्रति विशेष रूप से कृतज्ञता जताई। उन्होंने कहा, “पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन हमारी प्राथमिकता है। योग के माध्यम से हम न केवल अपने कर्मियों को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मकता का संदेश फैला सकते हैं। बरेली पुलिस में इस आयोजन के माध्यम से समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक नगर , सुश्री अंशिका वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, मुकेश चन्द्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, मोहम्मद अकमल खान, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, मनीष कुमार सोनकार, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, नितिन कुमार, क्षेत्राधिकारी आंवला, नीलेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी हाईवे, हर्ष मोदी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, बरेली आदि अधिकारीगण , कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *