नाथ नगरी के उभरते हुए कलाकारों ने रैंप पर जलवा दिखाया

नाइन एम व चिराग इवेंट्स की ओर से मिस्टर मिस व मिसेस उत्तर प्रदेश का सौंदर्य प्रतियोगिता का सातवाँ सीजन इस बार नाथ नगरी बरेली में आयोजित किया गया, उड़िया फ़िल्म की सुपर स्टार अलाइना मिश्रा, भोजपुरी फ़िल्म जगत की अदाकारा प्रतिष्ठा ठाकुर , व मिस एशिया राखी जैन बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रही ।
9am इवेंट्स पिछले कई वर्षों से प्रदेश के युवाओं को एक मंच प्रदान करने का कार्य करती आ रही है, और इस वर्ष अपना एक दशक भी पूरा करने जा रही है, इसी कड़ी में प्रदेश के नयी उभरती प्रतिभाओं को मंच देने का काम इस बार बरेली शहर में आयोजित किया , इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित भारद्वाज जी ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया , मिस्टर मिस व मिसेस उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता में पहली बार नंन्हे छोटे बच्चों को शामिल किया गया, इस आयोजन के संचालक विक्रम राव ने बताया की इस समय सभी बच्चो की गर्मी की छुट्टियां हो चुकी है और वो सभी कुछ न कुछ नया करना चाहते है अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना चाहते है, साथ ही मुख्य अतिथि महोदय श्री अमित भारद्वाज जी ने बताया की शहर की उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का ये प्रयास काफी सराहनीय है ।स्पर्श रिसोर्ट में हुई इस प्रतियोगिता के लिए अब तक तीन बार ऑडिशन लिए जा चुके थे , हर ऑडिशन में सैकड़ों की संख्या में नंन्हे बच्चों के साथ – साथ मिस्टर, मिस व मिसेज ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता के लिए सभी वर्गों में दस- दस प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया था , अंतिम मुकाबला में जिसमे कुल चार राउंड में फाइनल प्रतियोगिता हुआ , टैलेंट राउंड के साथ तीन अलग अलग परिधानों पर सभी रैंप वाक किए , निर्णायक मंडल में अभिनेत्री एलाइना मिश्रा प्रतिष्ठा ठाकुर और राखी जैन सभी प्रतिभागियों को अंकों से विजेता घोषित किया ।
मिस कैटेगरी में सुनैना विजेता बनी तो वही मिस्टर में ऐश्ले विनर बने , मिस्ड में मोनिका गुप्ता के साथ बच्चो में सभी को विजेता घोषित किया गया ।इस प्रतियोगिता में फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा अलाइना मिश्रा प्रतिष्ठा ठाकुर बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सभी का हौसला बढाने के लिए मौजूद रहीं
निर्णायक मंडल में इंदौर की राखी जैन (मिस नार्थ इण्डिया) और मुख्य अतिथि अमित भारद्वाज कार्यक्रम आयोजक विक्रम राव रहे
इस अवसर पर अंशुल पाराशरी,शहर के उभरते हुए कवि रोहित राकेश समाजसेवी हरमीत सिंह जी व्यापारी नेता जीतू देवनानी, निसार पहलवान आदि मौजूद रहे

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *