
राष्ट्र जगत संवाददाता।
बरेली।सुबह हुई बारिश में बिहारीपुर,सौदागरान,दरगाह आला हज़रत मोड़,मलूकपुर बज़रिया,जसौली आदि सड़कें जलमग्न हो गई, लोगों ने बताया कि नालियों और सीवरलाइनो की तलिझाड़ सफाई न होने के कारण जलभराव हुआ,समय से नालियों की सफाई होती रहे तो थोड़ी सी बारिश में सड़क पर पानी न भरे।जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से नालियों और सीवरलाइन की सफाई कराने और क्षेत्र के लोगों को जलभराव से मुक्ति के लिये जसौली स्थित टक्कर की पुलिया जो जलनिकासी का मुख्य रास्ता है उसका चौड़ीकरण पर ध्यान दे।
क्षेत्र की जनता को जागरूक होने की ज़रूरत है नालियों में कूड़े की थैलियां न फेंके,कूड़े की थैलियां भी जलनिकासी में बाधा बनती है।