श्री माहौर वैश्य सभा ने दानवीर शिरोमणि श्री भामाशाह जी का 478 वां जन्मदिन मनाया

राष्ट्र जगत संवाददाता।

बरेली। श्री माहौर वैश्य सभा महानगर बरेली के तत्वावधान में सायंकाल चंद्रगुप्त पुरम, पीलीभीत बायपास स्थित में दानवीर शिरोमणि श्री भामाशाह जी का 478 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भामाशाह जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनकी जयंती मनाई गई I कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री माहौर वैश्य सभा के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता शैंकी ने की तथा संचालन सभा के उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने किया I
इस अवसर पर बोलते हुए श्री माहौर महासभा के जिला अध्यक्ष ओम शरण गुप्ता जी ने कहा कि भामाशाह जी राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में त्याग , दान और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे l
कार्यक्रम श्री माहौर वैश्य सभा पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि श्रद्धेय भामाशाह जी दानवीर व कर्मयोगी थेl राष्ट्रहित में उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया , जिसे भुलाया नहीं जा सकता I
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभा के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता शैंकी ने कहा हमें स्वर्गीय भामाशाह के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और सदैव समाज में दान और त्याग की भावना को जगाना चाहिए I
कार्यक्रम में सर्वश्री , मुनीष गुप्ता दीपक गुप्ता डॉ. नरेश चंद गुप्ता युवा इकाई के अध्यक्ष मयंक गुप्ता, शिवम गुप्ता, तीरथ कुमार, रविंद्र गुप्ता ,राजीव गुप्ता , संजय गुप्ता एवं संतोष गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त करते हुए भामाशाह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *