बिहारीपुर से श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस मना नन्दोत्सव

राष्ट्र जगत संवाददाता।

बरेली। नाथ नगरी बरेली धाम के श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर से श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कथाव्यास श्री व्योम त्रिपाठीजी महाराज ने भगवान श्रीहरि विष्णु के अवतारों की वर्णन किया। वामन अवतार से लेकर श्रीराम अवतार की कथा के बाद श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायी। इसके बाद नन्दोत्सव का आयोजन किया गया। श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित भक्तों ने नन्दोत्सव में झूमकर भगवान के आगमन की खुशियां मनायीं।

प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर के प्रांगण में कथा व्यास श्री व्योम त्रिपाठी महाराज (वृन्दावन वाले) के श्रीमुख से शाम 5 बजे से चतुर्थ दिवस भागवत रस धारा बही, जिसमें उन्होंने जय हो श्री राधा माधव, जय हो कुंज बिहारी की भजन गाकर कथा प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि भगवान को प्राप्त करने के और भी कई मार्ग हैं जिसमें ज्ञान मार्ग प्रमुख है बस ज्ञानी को अपने ज्ञान का अभिमान ना हो जाये, एक और प्रमुख मार्ग है भक्ति मार्ग जोकि सबसे सरल है। जैसी होगी संगत वैसी होगी मंगत। कथा व्यास ने नवधा भक्ति के विषय मे बताते हुए संतों की संगत, भगवान के भजन, गुरु चरणों की सेवा आदि नौ प्रकार भक्तिओ के बारे मे वर्णन किया।
अजामिल की कथा सुनाते हुए कथा व्यास ने कहा कि संतों के कहने पर उसने अपने 10 वें बेटे का नाम नारायण रखा और उम्र भर उसका नाम जपते जपते उसका जब अंतिम समय आया और यमराज के दूत उसको लेने आए तो भगवान के पार्षदों ने उसकी रक्षा की। अतः भगवान का नाम कैसे भी, किसी भी अवस्था मे लिया जाये भगवान अवश्य सुनते हैं, जिन बातों पर चलने का वेदों मे वर्णन किया गया है वहीं धर्म है।
उन्होंने आगे कहा कि अंतिम समय मे व्यक्ति को ठाकुर जी के दर्शन करने चाहिए, अपने प्रियजनों के नहीं अन्यथा मन यहीं इसी लोक मे अटका रहेगा, भागवत मरने से नहीं बचाती पर बार-बार मरने से बचा लेती है।
मेरी बात बन गयी है तेरा नाम जपते जपते
मेरी राह कट रही है तेरा नाम जपते जपते
आज की कथा में मुख्य यजमान के रूप में अतुल कपूर व सोनिया अतुल कपूर, ओम कपूर, अंश कपूर, अनूप मेहरोत्रा व अंशु मेहरोत्रा, अरुण कुमार मेहरोत्रा व मधु मेहरोत्रा रहे तथा अन्य भक्तों में अमित कपूर, मीनू कपूर, श्रीमती अरुणा कपूर, सचिन कक्कड़, संजीव गर्ग, रीना गर्ग, शिवम कपूर, राखी धवन, शैकी सचदेव, शेफाली खण्डेलवाल, अनीता शर्मा, शानू धवन, शोभा टण्डन, माया कपूर, आस्था कपूर, रुक्मणी, पूर्णिमा मेहरा, रति मेहरोत्रा, रवि मेहरोत्रा, विजय कक्कड़, रानी सक्सेना, कविता ओबराय, निखिल वर्मा, अमित खोसला, बब्बु जी, मंजू आदि शामिल रहे।

Spread the love
  • Related Posts

    ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार

    राष्ट्र जगत समाचार पत्र उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर कि ग्राम पंचायत चाचर, अम्बेडकर नगर से शिक्षित, कर्मठ, एवं जुझारू प्रधान प्रत्याशी पूजा आर्या ने भरी हुंकार, और अपने ग्राम…

    Spread the love

    कावड़ यात्रियों के लिए शीतल जल शर्बत एवं फलों का किया वितरण

    बरेली । भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वावधान में सावन के पावन द्वितीय सोमवार को एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कावड़ यात्रियों के लिए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *