
राष्ट्र जगत संवाददाता।
बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है। मोहल्ला टांडा निवासी शफीक अहमद पुत्र रसीद अहमद ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोग उनकी दुकानों और मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़ित शफीक अहमद ने बताया कि वह ग्राम शेखूपुर, तहसील बहेड़ी के गाटा संख्या 64 मि० में मालिकाना हक रखते हैं। इस जमीन पर उनके भूतल में 16 दुकानें और ऊपर उनका आवास बना हुआ है।
शफीक ने बताया कि 28 जून को दोपहर करीब 12 बजे इमामुद्दीन, वहीदुद्दीन पुत्रगण अतारर्रहमान और अताउर्रहमान पुत्र अब्दुल हन्नान अपने 10-12 अज्ञात साथियों के साथ हथियारों और औजारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
जब शफीक अहमद को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध किया, लेकिन आरोपियों ने गालियां देते हुए अभद्रता की और धमकाया कि बोले यह जगह हमारी है, कब्जा लेकर ही रहेंगे।
शफीक अहमद ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया, लेकिन पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। जबकि इस विवाद से संबंधित मामला सिविल जज (सीडी), बरेली और उपजिलाधिकारी बहेड़ी की अदालत में विचाराधीन है।
पीड़ित का आरोप है कि थाना बहेड़ी में कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और लिखित शिकायत सौंपी है।
अब देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित की इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है और न्याय दिलाने में कितनी तत्परता दिखाता है।