
राष्ट्र जगत संवाददाता
बदायूं । दातागंज के कल्याणपुर फीडर- ग्राम रोहरी में टावर के पास लगे ट्रांसफार्मर से लाइट की सप्लाई ना आने के कारण डॉ. हृदेश यादव के नेतृत्व में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ( द्वितीय )बरेली से अपने गांव/क्षेत्र की विद्युत से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में वार्ता कर बताया ।
ट्रांसफार्मर 15 दिन पहले फूंक गया था नया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर आज तक नहीं लगा है ग्रामीण परेशान। जे.ई., एसडीओ, और एक्सियन सभी की जानकारी में पूरा प्रकरण है फिर भी घोर लापरवाही हो रही है। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं रूहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रनेता गजेंद्र पटेल , समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष करण रत्नायके, समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश यादव, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे ।