
राष्ट्र जगत संवाददाता
फिरोजाबाद : डॉ.भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से सम्बध्द एस. आर. एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ फिरोजाबाद का बैचलर ऑफ लॉ का परिणाम घोषित हुआ जिसमें ऋषभ वित्थरिया ने कॉलेज टॉप करते हुए अपने माता पिता और परिवार जनों एवं कॉलेज के प्रोफेसर गणों तथा कॉलेज का नाम रोशन किया l
एस.आर. एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ फिरोजाबाद जिले में योग्य प्रोफेसरों द्वारा बेहतरीन एवं पारदर्शी शिक्षा देने में अग्रणी शिक्षण संस्थान है, जिसके अंतर्गत बी.ए. , बी.एस.सी. , बी.बी.ए. , बी.पी.ई.एस. , बी.ए. एल.एल.बी. , एल.एल.बी. जैसे महत्वपूर्ण कोर्स की सुविधा उपलब्ध हैं और बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने में सक्षम है !
राष्ट्र जगत संवाददाता ने ऋषभ वित्थरिया से पूछा कि आपने लॉ करना क्यों उचित समझा तब ऋषभ वित्थरिया ने बताया कि मैं न्यायिक प्रणाली (न्याय विभाग ) के अंतर्गत निर्भीक व निष्पक्षता के साथ कार्य करना चाहता हूँ एवं गरीब , असहाय, निर्दोष लोगों को कानून के तहद न्याय दिला सकूं एवं कानून तोड़ने वालों को भारतीय संविधान के अनुसार सजा दिला सकूं और देश की न्यायिक प्रणाली में निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं निर्भीक होकर योगदान दे सकूं l इसलिए मैंने न्यायिक क्षेत्र को चुना l