Rashtra Jagat Breaking
22 Aug 2025, Fri

भगवा हिन्दू सेना बरेली द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

भगवा हिन्दू सेना बरेली के तत्वाधान में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का पंचम मंगलवार को भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री शिव कालिका मंदिर, तकिया चौक, नई बस्ती, बरेली में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 6 बजे हनुमान जी की वंदना से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं हनुमान भक्तों ने भाग लेकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। भक्तिमय माहौल में पूरा परिसर जय श्रीराम और बजरंग बली के जयघोष से गूंज उठा।

जिला अध्यक्ष एकांश गुप्ता ने कहा कि
“भगवा हिन्दू सेना केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक संस्कृति है — जिसका आधार भक्ति, सेवा और राष्ट्रभक्ति है। ऐसे आयोजनों से यही संदेश जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है।”कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित दीपक दीपक शर्मा जी,शिखर अग्रवाल,कशिश सक्सेना,महेश अग्रवाल,आयुष अग्रवाल,लक्ष्य अग्रवाल,पुलकित जौहरी,सुनील रंजन,अमित अग्रवाल आदि भक्त उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *