राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन की महिला मोर्चा द्वारा तीज महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया संस्था की जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने बताया हम हर साल महिलाओ की प्रतिभा को जागरुक करने के तीज का कार्यक्रम करते हैं जिसमें सभी महिलाये अपना टेलेंट कर पाती है गेम गाने डान्स सभी महिलाओं द्वारा किया गया जिसमे तीज का ताज डा. वन्दना सक्सेना के सिर सजा इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर मंडल सचिव नीतु गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष सुमन भाटिया , मंडल उपाध्यक्ष डा वन्दना सक्सेना , कुमकुम , राधा शर्मा , मोना , सोनल पारो प्रीति राजदुलारी आदि सभी ने प्रतिभाग किया ।