राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली। रक्षा, शान्ति,एकता और सदभाव का पर्व रक्षा बंधन का पर्व मानव सेवा क्लब ने बड़े उमंग और उल्लास के साथ मनाया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा पिछले 20 वर्षों से 2 मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाकर सौहार्द और सदभावना का परिचय दे रहे हैं।आज शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर उन्होंने क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय पर जखीरा निवासी पोस्ट वार्डन आसिया अली और मलूकपुर निवासी पूर्व सभासद शमीम बानों से राखी बंधवाकर एकता और सदभाव की मिसाल पेश की।