राष्ट्र जगत संवाददाता दुष्येंद्र कुमार
रोडवेज बस से सफर करते समय खूबसूरत रिश्ते ने लिया जन्म जो चलेगा आखिरी सांसों तक
1 साल बाद मुंह बोले भाई आया फोन कहा बहन राखी नहीं बांधोगी
भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्यार भरा दृश्य देखकर बैरियर 2 चौकी के चौकी के समस्त स्टाफ भी अपनी कलाई बहन ज्योति के आगे कर दी।
मुंह बोले भाई ने यह साबित कर दिया कि रिश्ते खून के नहीं बल्कि संबंधों और एहसास के होते हैं।
राष्ट्र जगत संवादाता

बरेली में रक्षाबंधन के इस खूबसूरत त्यौहार पर एक अनोखा रिश्ता देखने को मिला 1 साल बाद मुह बोल भाई का आया फोन कहां बहन बाध दो राखी इस रिश्ते में यह सिद्ध कर दिया कि
यह रिश्ते खून तक ही सीमित नहीं दिलों और एहसास को जोड़ने का अनोखा बंधन है जिसकी मिसाल रोडवेज बस स्टेशन पर देखने को मिली रोडवेज बस लेकर बरेली पहुंचे कंडक्टर भाई ने साल भर बाद अपनी बहन को फोन किया बहन राखी बांधने नहीं आओगी,
फिर क्या था बहन ने तुरंत रोडवेज बस स्टेशन पहुंचकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी उसे मिठाई खिलाकर उसकी बालाएं ली वहां उपस्थित सभी लोगों के मन में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के प्रति प्रेम की हिलोरे उठ रही थी,
वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी अपनी कलाई इस बहन के आगे कर। और सदैव के लिए भाई बनकर सुरक्षा का वादा दिया। यह रिश्ता साल भर पहले रक्षाबंधन के दिन रोडवेज पर ही बना था। साल भर पहले ड्राइवर भाई ने अपनी बहन का नंबर लिया था। साल भर बाद रक्षाबंधन के दिन बरेली में बस लाते ही अपनी बहन को फोन लगाकर इस रिश्ते को अमर कर दिया। ऐसे दृश्यों से समाज में राखी का रिश्ता मजबूत होता है!
ऐसे दृश्यों को देखकर ममता, सुरक्षा, प्रेम, रिश्तो की खूबसूरती का एहसास होता है।
बहन स्वयं विद्युत विभाग में कार्यरत है बहन ज्योति श्रीवास्तव ने बताया पिछली बार रोडवेज बस से जाने पर इस खूबसूरत रिश्ते में जन्म लिया जो सांसों के साथ चलता रहेगा