राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली। अपने बेहद सरल स्वभाव के कारण शहर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शंखधर अब रामपुर गार्डन स्थित अपने क्लीनिक कार्डियो केयर में भी मरीजों को अपनी सेवाएँ देंगे। हृदय रोग उपचार के क्षेत्र में अपने लंबे अनुभव और विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले डॉ. शंखधर ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य अधिक से अधिक मरीजों तक आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार पहुँचाना है।
उन्होंने कहा कि समय पर सही इलाज और जागरूकता से हृदय रोगों से बचाव संभव है। अब मरीजों को शहर के मध्य में भी उनकी सेवाएँ आसानी से मिल सकेंगी