राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव पढ़ेरा निवासी 50 वर्षीय राकेश पुत्र बच्चू लाल को खेत में चारा काटते समय सांप ने काट लिया हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने अस्पताल भर्ती कराया।
परिजनों ने बताया सुबह राकेश खेत पर जानवरों के लिए चारा काटने के लिए गए थे चारा काटते समय सांप ने राकेश के पैर में काट लिया राकेश की हालत बिगड़ने लगी परिवार वालों ने राकेश को फरीदपुर सीएचसी में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया राकेश का इलाज बरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है।