राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ और बाकी क्लब ने मिलकर बरेली क्लब में जरूरतमंद छात्राओं को 22 साइकिल वितरित की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल सचिव नीलू मिश्रा रही।
कार्यक्रम में महिला शक्ति का पोस्टर भी क्लब द्वारा बना कर जारी किया गया।
अध्यक्ष प्रीति जिंदल ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से बहुत खुशी मिलती है इन स्कूल की छात्राओं को साइकिल मिली,कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाती थी अब साइकिल से आराम से स्कूल जाएंगी,हम ऐसी होनहार छात्राओं को आगे बढ़ाने में हर प्रयास करेंगे।
एल बी एस स्कूल,संजय नगर की किंजल ग्रोवर को और द्रोपति इंटर कॉलेज की गौरी को अध्यक्ष प्रीति जिंदल व टीम द्वारा साइकिल भेंट की गई,साइकिल पा कर खुशी से उन्होंने कहा कि अब स्कूल हम स्वयं साइकिल से चले जाया करेंगे,पापा को परेशानी नहीं होगी।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रीति जिंदल,सचिव मनीषा पांडे,रंजना ठाकुर,बीना खंडेलवाल,निधि अग्रवाल,सरिता भारद्वाज आदि मोजूद थी।